करेंट लगने से बेहोश हुआ बालक, अस्पताल में भर्ती
रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर वार्ड 14 में सोमवार की शाम करीब चार बजे साल वर्षीय बालक करेंट लगने से बेहोश हो गया.
भवानीपुर. रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर वार्ड 14 में सोमवार की शाम करीब चार बजे साल वर्षीय बालक करेंट लगने से बेहोश हो गया. घटना के वक्त परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. बच्चा घर के बरामदे में लगे एक खाली होल्डर को छूते ही जोरदार करेंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा. हादसे की जानकारी पड़ोसियों ने शोर सुनकर परिजनों को दी. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से बच्चे को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर, एएनएम मंजू कुमारी, अनुराधा कुमारी एवं स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार शर्मा की टीम ने प्राथमिक उपचार किया. घायल बच्चे की पहचान सिंघियान सुंदर निवासी श्रवण सिंह के पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि होल्डर में बल्ब नहीं लगा था, लेकिन उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. इधर, इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि लगातार निगरानी रखी जा रही है, स्थिति में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
