हरिराही गांव में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड के ठाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या 2 हरिराही गांव में गुरुवार को दिन के करीब एक बजे खेलने के दौरान रविन राम के इकलौता 3 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की अपने घर के पिछवाड़े स्थित चापाकल के गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार करते हुए बालक के शव को लेकर घर चले गये. मृतक बालक की दादी सुनीत देवी बतायी कि मैं बहू के साथ मवेशी चारा लाने के बहियार गयी थी .जब हमलोग चारा लेकर घर वापस आयीं तो मृतक विशाल कुमार को ढ़ूंढ़ने लगी.इस क्रम में जब चापाकल के पानी जमा होनेवाले गड्ढ़े में देखा तो बालक मृत डूबा पड़ा हुआ था. उसे लेकर दादी सुनिता देवी और चाची लेकर सीएचसी बीकोठी पहुंची जहां चिकित्सकों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की मां बेटे के वियोग में बेहोश पड़ी थी तो पिता रविन राम पुत्र वियोग में बदहवास थे. परिजन व पड़ोसी मां, पिता को ढ़ाढ़स बांध रहे थे. इस संबंध में डा. राजीव कुमार ने बताया कि घर पर ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
