रहिकपुर गांव से बसगड़ा गांव तक जानेवाली मुख्यमंत्री पक्की सड़क जर्जर

रहिकपुर गांव

By ARUN KUMAR | December 31, 2025 6:58 PM

श्रीनगर. प्रखंड के खोखा दक्षिण पंचायत के रहिकपुर गांव से रोना चांद घाट होते हुए बसगड़ा गांव तक जाने वाली 6 किलोमीटर तक बनी मुख्यमंत्री पक्की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है .इस कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले दर्जनों गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों में मुर्तजा, जैनुल, पंकज सिंह, सुबोध सिंह ,मिथिलेश सिंह , अकलू ऋषि ,मोहम्मद इस्लाम , मोहम्मद हफीज, मनोज यादव, टुनटुन ऋषि ,जयराम ऋषि, अखिलेश यादव , मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद मूसा , आफताब आलम , मोहम्मद नसीम,, मंजुर आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. जबकि इस रास्ते से रहिकपुर चांद घाट, गोढ़ा कामत, बसगड़ा मुसहरी, बसगड़ा,मनकोल सहित कई अन्य गांव के लोगों का आवागमन होता है. बड़े-बड़े वाहनों का भी परिचालन होता रहता है . ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क के कायाकल्प की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है