भारतीय इतिहास के महानायक थे छत्रपति शिवाजी महाराज : पप्पू यादव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:57 PM

शोभायात्रा में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव पूर्णिया. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर बुधवार को पूर्णिया के कला भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया.सांसद पप्पू यादव को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके लिए उन्होंने आयोजकों और सभी शिवाजी महाराज अनुयायियों का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक थे, जिनका जीवन साहस, पराक्रम, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. उनकी रणनीतियां और उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरणा देती हैं.कार्यक्रम के दौरान सांसद पप्पू यादव ने समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हमें राष्ट्रप्रेम और संघर्ष की सीख देती है. उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, अशोक दास, दुर्गा यादव, संजय विश्वास, मो अलि खान, जेडी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है