चुनाव को लेकर छात्र राजद ने बिस्मिल को दिया दायित्व

छात्र राष्ट्रीय जनता दल

By Abhishek Bhaskar | October 25, 2025 5:33 PM

पूर्णिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्णिया जिले की जिम्मेदारी छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल को सौंपी गई है.यह अधिसूचना छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने शुक्रवार को जारी की. इसमें पूर्णिया के अमौर प्रखंड के सहनगांव निवासी बिस्मिल को जिला चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. बिस्मिल पहले से ही छात्र राजद के जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं.बिस्मिल ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताया. छात्र राजद के धीरज यादव, आशीष कुमार, प्रणव चौरसिया, असरार आलम, अफसर, इंतेखाब, रौशन, वामिक, इकबाल हुसैन आदि ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है