फाइलेरिया के खात्मा के लिए सीएचसी ने शुरू किया नाइट ब्लड सर्वे

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | December 2, 2025 5:26 PM

प्रतिनिधि,भवानीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. यह कार्यक्रम सोमवार देर संध्या 8:30 बजे से प्रारंभ किया गया . इस कार्यक्रम के तहत रात्रि के समय लोगों के रक्त को संग्रह कर उसकी जांच की जाती है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते फाइलेरिया रोग को खत्म करना है . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि फाइलेरिया रोग के परजीवी रात के समय शरीर में विचरण करता है , इसलिए इस रोग के समुचित इलाज के लिए रात्रि के समय ब्लड सैम्पल लेकर इसकी जांच की जाती है . इस कार्यक्रम के तहत दो साइट में रक्त संग्रह किया जा रहा है जिसमें सेन्टीनल और रेण्डम जांच शामिल है . कर्यक्रम के तहत सेन्टीनल में प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत के 300 लोगों का रक्त संग्रह किया जाएगा . जबकि रेण्डम में लाठी पंचायत के 300 लोगों का रक्त संग्रह किया जाना है . इस कार्यक्रम में सीएससी भवानीपुर में कार्यरत चिकित्सा कर्मी लैब टेक्नीशियन रूपेश कुमार, एफपीसी दुर्गेश कुमार, सुरेश राम, सुनील शर्मा, परमेश कुमार और प्रेमजीत कुमार को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है