चम्पानगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव से पहले चम्पानगर थाना पुलिस ने एक टाॅप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है.
तीन अपराधियों को दूसरे थाने में लगानी होगी हाजिरी
केनगर. विधानसभा चुनाव से पहले चम्पानगर थाना पुलिस ने एक टाॅप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि टाॅप टेन अपराधी में गिरफ्तार एक अपराधी थाना क्षेत्र के ही पोठिया रामपुर पंचायत के रामपुर मिलिक कोठी घाट गांव निवासी 40 वर्षीय जाकिर हुसैन है. उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन पर डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कुल 16 विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया कि प्रत्येक रविवार को चम्पानगर थाने में हाजिरी लगा चुके हैं. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने यह भी जानकारी दी कि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के अंतर्गत सीसीए प्रस्ताव वाले कुल तीन आरोपी जगनी पंचायत के असरफ नगर गांव निवासी सुशील कुमार मेहता तथा नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 13 स्थित मस्जिद टोला चम्पानगर निवासी मो साहिल एवं नगर पंचायत चम्पानगर के ही रामनगर गांव निवासी चंदन कुमार यादव शामिल हैं. बताया कि सुशील कुमार मेहता को केहाट थाना पूर्णिया में, मो साहिल को धमदाहा थाना में, चंदन कुमार यादव को केनगर थाना में आगामी 26 जनवरी 2026 तक हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
