मानवाधिकार दिवस पर सेंट्रल जेल के बंदियों को किया गया जागरूक
मानवाधिकार दिवस
पूर्णिया. अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को सेंट्रल जेल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त के सचिव अवधेश कुमार आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुजय कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, उप निदेशक प्रोबेशन पूर्णिया शंभू मंडल,सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार, उपाधीक्षक प्रशासन व सुधार, सहायक अधीक्षक, कारा चिकित्सक, डीएलएसए के चीफ एलएडीसी पूर्णिया ओमप्रकाश पासवान, डिप्टी चीफ एलएडीसी सतीश कुमार पाठक, विजिटिंग अधिवक्ता, निलोफर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कारा संसीमित पुरुष एवं महिला बंदियों के द्वारा मानव अधिकार के प्रति जागरूकता से संबंधित संगीत, नाटक, भाषण, गजल, नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रमंडल आयुक्त के सचिव अवधेश कुमार आनंद के संबोधन से शुरू हुआ. इस मौके पर कारा अधीक्षक मनोज कुमार ने बंदियों को उनके अधिकार के प्रति कई आवश्यक जानकारी प्रदान की. इस दौरान बंदियो की प्रस्तुति को सराहा गया एवं पारितोषिक भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
