अपने फैसले पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार : पप्पू यादव

बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र का मामला

By ARUN KUMAR | March 19, 2025 6:47 PM

बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र का मामला पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने के फैसले पर गंभीर आपत्ति जतायी. सांसद ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की. क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय की स्थापना 4 मई 1997 को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य पूर्वी भारत के लिए उन्नत मक्का संकर विकसित करना और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना था. इस संस्थान ने बिहार, कोसी-सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे पूर्वी भारत में मक्का उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन, अब इस संस्थान को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने की योजना बनायी जा रही है.सांसद पप्पू यादव ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, यह फैसला बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय है. इसे बंद करना या स्थानांतरित करना किसानों के साथ धोखा है.सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार के किसानों के हित में इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है