श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मना श्रीश्याम बाबा जन्मोत्सव
जानकीनगर
जानकीनगर. बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय के श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्री श्याम बाबा महिला मंडल के द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. सभी श्याम भक्त श्याम बाबा की ज्योत में शामिल हुए. कटिहार से पहुंचे श्याम बाबा के भजन गायक रवि अग्रवाल एवं बनमनखी की बेटी भजन गायिका ममता सरार्फ ने श्याम बाबा की एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुति की . श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के अशोक कुमार सर्राफ ने बताया कि जब 20 वर्ष पहले हम लोग श्री श्याम बाबा खाटू धाम राजस्थान जाते थे तो श्याम मंदिर में घंटो बैठ कर बाबा का ध्यान दर्शन किया करते थे. आज श्याम बाबा भक्तों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि दर्शन करने के लिए भी घंटो लाइन में लगे रहना पड़ता है. आज के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रमुख रूप से लता भारतीया, अनीता अग्रवाल, रिंकी सर्राफ, ममता अग्रवाल, राजकुमार चांदगोठिया,शिवकुमार अग्रवाल, सुरेश सेठिया सतीश अग्रवाल, पवन भारतीया, बंटी अग्रवाल, रोशन अग्रवाल ,अमित सर्राफ लगे रहे. कार्यक्रम में शिवशंकर तिवारी, संतोष चौरसिया धीरज झा, नीरज आनंद आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
