सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं बकरीद, अफवाहों पर न दें ध्यान : एसडीएम

अफवाहों पर न दें ध्यान : एसडीएम

By ARUN KUMAR | June 4, 2025 5:54 PM

मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक में एसडीएम पार्थ गुप्ता ने लोगों से की अपील प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना रानीपतरा में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने की. बैठक में सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता एवं एसडीपीओ सदर कौशल किशोर कमल ने बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया. साथ ही रजीगंज में हो रहे मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर शोभा यात्रा के लिए रूट चार्ट पर विशेष चर्चा की गई. उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर तुरंत ही प्रशासन को सूचित करें और अपने स्तर से प्रयास करें कि कहीं भी किसी भी तरह की घटना ना घटे. बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा, रानीपतरा बाजार, रजीगंज जाने वाली सड़क में अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश दिया गया और उसका निरीक्षण स्वयं एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया. वही मंझेली बाजार में भी अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में एसडीएम पार्थ गुप्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. अगर कहीं भी असामाजिक तत्व गलत हरकत करते हुए देखे गये तो इसकी सूचना तुरंत मुफ्फसिल थाना को दें. प्रखंड प्रमुख जियाउल हक एवं उपप्रमुख ललन सिन्हा ने कहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्रामीण शांति पसंद हैं. बकरीद त्योहार को शांतिपूर्वक मिलजुलकर मनाएंगे. इस मौके पर जनप्रतिनिधि, समाज सेवी बुद्धिजीवी, ग्रामीण मौजूद थे. …………. रौटा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बैसा (पूर्णिया). प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार एवं बीडीओ राज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में अगले सात जून को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग और समर्पण का प्रतीक है. सभी लोग अपने अपने घरों में शांति से मनाएं. अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने भी लोगों से यह पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. साथ ही किसी भी असामाजिक तत्वों के किसी प्रकार गड़बड़ी करने की जानकारी मिलती है तो अविलंब इसकी जानकारी पुलिस का दें. बीडीओ राज कुमार चौधरी ने भी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. मौके पर प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम, एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष मास्टर शाहीद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गुलाम हैदर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है