एलआइसी के डेवलपमेंट ऑफिसर के घर से नगद व जेवरात समेत पांच लाख मूल्य की चोरी

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 14, 2025 6:09 PM

पूर्णिया. एलआइसी के डेवलपमेंट ऑफिसर के घर चोरों ने लगभग एक लाख रुपये नगद एवं चार लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना शनिवार की देर रात केहाट थाना क्षेत्र के माता चौक के पास न्यू सिपाही टोला में हुई. चोरी की घटना उस समय हुई, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. रात करीब 12 बजे चोरी होने का पता तब चला, जब डेवलपमेंट ऑफिसर के छोटे भाई की नींद टूटी और वह टॉयलेट लिए बाथरूम जा रहा था. तभी देखा कि जिस कमरे में कोई नहीं सो रहा था, उसकी बत्ती जली हुई थी. जब वह बत्ती बुझाने कमरे में गया, तो एक चोर तेजी से भागा. छोटे भाई ने भाग रहे चोर को खदेड़कर पकड़ना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं मिली. डेवलपमेंट ऑफिसर सुमित कुमार ने बताया कि भागने के क्रम में चोर तीनों अलमीरा का चाबी साथ ले गया और पड़ोस के एक घर के छत पर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि चोर छत के रास्ते सीढ़ी घर से अंदर पहुंचा था. दो कमरों में कोई नहीं सो रहा था, जबकि एक कमरे में वे परिवार के साथ सो रहे थे. उसका भाई दूसरे कमरे में सो रहा था. एक कमरे में तीन अलमारी है, जहां कोई नहीं सो रहा था. चोर ने उसी कमरे को निशाना बनाया, जिसमें तीन अलवीरा रखा है. अलमीरा की चाबी इस कमरे में एक दराज में थी. चोर दराज से चाबी निकाल कर अलमीरा खोल दिया.एक अलमीरा में रखे एक बैग में लगभग एक लाख रूपये नगद एवं दूसरे बैग में चार लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात थे, जो चोर के हाथ लगे. उन्होंने बताया कि बीते 27 नवंबर को उसकी शादी हुई है. चोरी हुए दोनों बैग में रखे नगद रुपये एवं जेबर उपहार में मिले थे. उन्होंने बताया कि उनकी मां के भी सोने के जेबर चोर के हाथ लगे हैं. उन्होंने बताया कि चोर का पीछा करने पर जब वह पकड़ में नहीं आया, तो डायल 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी गई. देर रात ही मौके पर पुलिस पहुंचकर चोरी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीते 28 नवंबर की देर रात मोहल्ले में तीन चोरी की घटना हुई. एक महीने पूर्व भी चोरी की दो घटना हुई थी. इसके बाद रविवार को केहाट थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा घटना की छानबीन शुरू की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है