बंद घर का ताला तोड़कर नगद व जेवरात समेत 10 लाख की चोरी

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में हुई घटना

By ARUN KUMAR | November 12, 2025 5:54 PM

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में हुई घटना पूर्णिया. चोरों ने कपड़ा व्यवसाई के बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और 3 लाख नगद एवं 7 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 10 लाख की चोरी कर ली. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में हुई. पीड़ित गृह स्वामी सहायक खजांची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड निवासी स्वर्गीय अजय कुमार दास के बेटे कपड़ा व्यवसाई सुभाष कुमार, प्रकाश कुमार और राजा कुमार हैं, तीनों भाई का विकास मार्केट में कपड़ा दुकान है.घर में हुई चोरी की घटना को लेकर पीड़ित भाइयों ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है.पीड़ित सुभाष कुमार ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई, वे लोग इस घर से कुछ ही दूरी पर नये घर में रहते हैं. पिछले सप्ताह उनके पुराने घर के किरायेदार ने कमरा खाली किया था.इसके बाद से घर बंद था.घर के निचले कमरे में गोदाम का माल रखा था. वे कभी कभार घर के नीचे वाले कमरे में गोदाम का माल लेने आते आते थे.कल मंगलवार की रात जब घर पहुंचे, तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. काफी रात होने की वजह से वे लोग घर लौट गये. सुबह वापस पैतृक घर पहुंचे,तो उन्होंने देखा घर के 5 कमरे में रखें 5 अलमारी का लॉक टूटा है. उसमें रखे जेवर और रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि मां की मृत्यु के बाद उनके गहने और कुछ रुपये अलमारी में रखे थे. इसके अलावा घर की महिलाओं ने अपना जेवर और नगद इसी घर के अलमारी में रखा था.चोर करीब 7 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवर और करीब 3 लाख नगद अपने साथ ले गये.उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके पुराने घर में घटना को अंजाम कब दिया यह पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है