वोटर लिस्ट से विलोपित मतदाताओं को दोबारा जोड़ने की चलायी मुहिम

भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना टुड्डू ने की.

By Abhishek Bhaskar | August 6, 2025 7:36 PM

बनमनखी. भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना टुड्डू ने की. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित एवं आदिवासी समाज के वोटरों का नाम काटने की साजिश कर रही है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल जगह-जगह बैठक आयोजित कर मतदाताओं की समस्या को सुनकर उसके सही समाधान की दिशा में कार्य करने में जुटी हुई है, ताकि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से गायब नहीं हो. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के अलावा बूथ अध्यक्ष को मतदाता सूची उपलब्ध कराते हुए कहा कि आपलोग घर घर जाकर मतदाता सूची से एक एक व्यक्ति का मिलान करें. जिसका नाम छांट दिया गया, उसकी सूची तैयार करें, ताकि उसका नाम मतदाता सूची में विधिवत जोड़ा जा सके. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना टुड्डू, प्रखंड उपाध्यक्ष सह भावी विधानसभा प्रत्याशी विष्णुदेव ऋषि, प्रखंड प्रधान महासचिव संजीव कुमार यादव, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार भारती, जिला पार्षद रमण कुमार यादव, प्रखंड सचिव विक्रम ऋषि, रामचंद्र रविदास, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है