पीएम आवास योजना के सर्वे कार्य को ले कॉल सेंटर गठित

पीएम आवास योजना

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:44 PM

प्रतिनिघि, अमौर. अमौर प्रखंड कार्यालय में पीएम आवास योजना अन्तर्गत सर्वे कार्य से संबंधित परिवाद/शिकायत प्राप्त करने हेतु कॉल सेन्टर का गठन किया गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने सर्वेक्षणकर्ताओं के साथ बैठक कर आदेश पत्र जारी किया .इसके अनुसार सर्वे कार्य से सम्बंधित परिवाद/शिकायत प्राप्त करने एवं प्रखंड स्तरीय कॉल सेन्टर हेतु अमौर प्रखंड कार्यालय में लोहिया स्वच्छता कार्यालय में कॉउंटर खोला गया है. कॉल सेन्टर का दूरभाष 7992297267 और जिला स्तरीय टॉल फ्री नबर 1800-11-6446 है. परिवाद/शिकायत प्राप्त करने एवं कॉल सेन्टर हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी मो इमाम के निर्देश दिया है कि सर्वे कार्य के दैनिक प्रगति प्रतिवेदन सर्वेक्षणकर्ताओं से प्राप्त कर 4 बजे अपराह्न तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है