मंडल मसीहा बीपी मंडल ने पिछड़ी जातियों को दिलायी पहचान
पुण्यतिथि मनी
पुण्यतिथि मनी पूर्णिया. पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल की 43 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला कार्यालय पूरब यादव टोला मधुबनी में आयोजित समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी रामदेव यादव ने की. सर्वप्रथम बीपी मंडल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत सुशील ने मंडल मसीहा बीपी मंडल की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मंडल आयोग के जनक बीपी मंडल काफी लगन और मेहनत से कार्य करते हुए सभी पिछड़ी जातियों को पहचान दिलायी और उन्हें सामाजिक न्याय के तहत आरक्षण दिलाया. बीपी मंडल को सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों की सशक्तिकरण के लिए सदैव याद रखा जाएगा. जिला अध्यक्ष इंजीनियर सुमित कमल ने कहा कि सामाजिक न्याय का पुरोधा मंडल मसीहा बीपी मंडल दो बार सांसद, तीन बार विधायक और एक संक्षिप्त कार्यकाल 50 दिनों के लिए मुख्यमंत्री भी बने थे. आज हम उनके कार्यों को स्मरण करते हैं और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु संकल्प भी लेते हैं. केंद्र सरकार आरक्षण के प्रति कभी भी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य नहीं की है.पिछड़ें वर्ग के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने के लिए हीं क्रीमी लेयर की व्यवस्था थौंपी गयी. हम मंडल आयोग के सभी सिफारिशों को लागू करवाने हेतु सरकार से मांग करते हैं. इस अवसर पर उमेश प्रसाद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा सह जिला अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा, मुरली मनोहर प्रदेश महासचिव यादव महासभा , डॉ जय जय राम यादव, जिला प्रधान महासचिव,मुकेश कुमार यादव एवं अमित कमल यादव सदर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
