प्रमुख चौक-चौराहों पर की गयी अलाव की व्यवस्था

जानकीनगर

By ARUN KUMAR | December 30, 2025 5:57 PM

जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर प्रशासन ने प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. मंगलवार को मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील रजक एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जानकीनगर आलोक शंकर ने विश्वकर्मा चौक, मधुवन गोढियारी चौक,बस पड़ाव जानकीनगर, जानकीनगर थाना, रामनगर चौक, नेहरू चौक, रेलवे ढाला चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अलाव की व्यवस्था से आम लोगों को राहत मिलेगी. इस मौके पर कुंदन कुमार,अजय यादव, राजीव भगत, हेमकांत जोशी,मो.सदाम, मुक्ति शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है