छह दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजन का पोस्टमार्टम कराने से इनकार
परिजन का पोस्टमार्टम कराने से इनकार
पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा दरगाह के घिसरिया बहियार में बुधवार की सुबह 6 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक 42 वर्षीय पंचलाल उरांव मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा दरगाह का निवासी था. बीते शुक्रवार को घर से निकलने के बाद से वह लापता हो गया. उसका शव घर से लगभग ड़ेढ किलोमीटर की दूरी पर छह दिनों बाद बुधवार की सुबह बरामद हुआ. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन ने मामले को लेकर बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. इधर, मामले को लेकर मृतक के पत्नी साधु देवी ने बताया कि शुक्रवार को मेरे पति घर से निकलते समय कहे कि गांव से घूम फिर कर आते हैं. इसके बाद वह वापस घर नहीं आए .काफी देर हो जाने के बाद आसपास के गांव में खोजबीन किये और सभी रिश्तेदारो में भी पता किये लेकिन कहीं भी मेरे पति का पता नहीं चला.बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने के कारण थाना में लापता होने का मामला दर्ज नहीं करायी थी. मुझे लगा था कि कहीं चले गए हैं वापस घर आ ही जाएंगे .वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या और किसी पर शक नहीं होने की बात कही और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. इधर, शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही शव को देखने के बाद ग्रामीणों का कहना था कि चार-पांच दिन पहले पंचलाल की मृत्यु हुई होगी. वहीं सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई राजा कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए और ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
