सड़क हादसे में मृत युवक का शव आते ही रामपुर तिलक में मचा कोहराम

शिवन कुमार ठाकुर पिता विश्वनाथ ठाकुर की मौत के बाद शव आते ही रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में परिजनों में कोहराम मच गया.

By Abhishek Bhaskar | September 29, 2025 7:32 PM

जानकीनगर. मुरलीगंज-बिहारीगंज सड़क पर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक शिवन कुमार ठाकुर पिता विश्वनाथ ठाकुर की मौत के बाद शव आते ही रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि शिवन अपने घर बाईक से सुबह लगभग 6.30 बजे बिहारीगंज के लिए निकला था. इसी बीच हादसे में मौत हो गयी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर उसकी शिनाख्त हुई. जीएमसीएच मधेपुरा में पोस्टमार्टम के बाद शव रामपुर तिलक आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से नगद तीन हजार रुपए एवं मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से बीस हजार का चेक अविलंब दिया जाएगा. इस बाबत बिहारीगंज थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच मधेपुरा भेजा गया है. हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है. वहीं राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रगति कुमारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है