बरदेला में नहर में मिला युवक का शव, परिजनों को भू-विवाद में हत्या की आशंका

धमदाहा थानाक्षेत्र के बरदेला पंचायत में बीते रविवार को नहर किनारे 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Abhishek Bhaskar | September 29, 2025 7:36 PM

धमदाहा. धमदाहा थानाक्षेत्र के बरदेला पंचायत में बीते रविवार को नहर किनारे 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान राजकुमार टुडू पिता विश्वनाथ टुडू निवासी सिमरा के रूप में हुई. पिता विश्वनाथ टुडू ने बताया कि राजकुमार पिछले एक सप्ताह से रहस्यमय तरीके से लापता था. रविवार को उसका शव बरदेला मोहन चौक के समीप नहर किनारे संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. पिता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से मेरा जमीन विवाद चल रहा है. आशंका जतायी कि उन्हीं लोगों के द्वारा इसकी हत्या करके शव को फेंका गया है. मृतक के पिता ने धमदाहा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने सरोज कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है