वक़्फ़ बिल के खिलाफ पूर्णिया में लगाया काला बिल्ला, प्रदर्शन

प्रदर्शन

By AKHILESH CHANDRA | March 28, 2025 6:11 PM

पूर्णिया. वक़्फ़ बिल के खिलाफ आज जिले के मस्जिदों में काला बिल्ला लगाकर मुसलमान भाइयों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. वक़्फ़ बोर्ड पर सरकार नया कानून बनना चाहती है और इसमें 40 तरह का संशोधन करना चाहती है. राजद जिला महानगर के अध्यक्ष सबी अहमद ने उक्त संदर्भ में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोदी सरकार वक़्फ़ की जमीन को हथियाना चाहती है. केंद्र द्वारा वक़्फ़ परिषद और वक़्फ़ बोर्ड की संरचना में परिवर्तन कर गैर मुस्लिम सदस्यों को इसमें शामिल किया गया है. सर्वेक्षण आयुक्त के स्थान पर जिला कलेक्टर को नियुक्त किया गया है और उन्हें वक़्फ़ संपत्ति का सर्वेक्षण करने की शक्ति प्रदान की गई है. सबी अहमद ने कहा है कि इन बातों को लेकर मोदी सरकार के प्रति मुसलमानों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस बिल को वापस नहीं लेती है तो मुसलमान सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है