जनता के फैसले का सम्मान करते हैं : जितेंद्र यादव

जितेंद्र यादव बोले

By ARUN KUMAR | November 14, 2025 6:25 PM

पूर्णिया. हमने पूरी मेहनत से कोशिश की परंतु परिणाम हमारे अनुरूप नहीं रहा. मैं उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया. यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र संख्या 62 से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने कहीं. श्री यादव ने कहा कि मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया में मेरा साथ दिया. यह लोकतंत्र का हिस्सा है कि हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. हमने अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन परिस्थितियों ने साथ नहीं दिया. शायद मुझसे कोई गलती हुई होगी जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं और उस गलती को सुधारने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा. मैं हार को एक सीख के रूप में देखता हूं और आने वाले समय में आपके साथ और मजबूती से खड़ा रहने के लिए निरंतर काम करेंगे. जनता की उम्मीदों को समझते हुए, हम अगले चुनाव में और अधिक सशक्त होकर लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है