धमदाहा प्रखंड कार्यालय से बाइक की चोरी

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | July 22, 2025 7:32 PM

धमदाहा. मोटरसाईकिल चोरी का मामला धमदाहा प्रखंड कार्यालय परिसर से थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड परिसर से दर्जन से अधिक मोटर साइकिल विगत एक वर्ष में चोरी हो चुकी है. सोमवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा निवासी कमालुद्दीन अंसारी ने मोटरसाइकिल चोरी को लेकर लिखित आवेदन दिया है. मोहम्मद अंसारी ने अपने निजी कार्य से धमदाहा प्रखंड कार्यालय आये हुए था. लगभग 3:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल बीआर 11बी 3005 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खड़ी करके कार्यालय के अंदर गए .आधा घंटा बाद जब वे वापस आयेतो उनकी बाइक गायब थी.प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक लडका चाबी लगाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया. वही इस संबंध में धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. प्रखण्ड कार्यलय में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है .जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है