जयकृष्णपुर कटहा गांव में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

मसुरिया से गोकुलपुर चौक तक जाने वाली सड़क पर रविवार को हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | August 10, 2025 7:32 PM

केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या छह में जयकृष्णपुर कटहा गांव स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर के सामने मसुरिया से गोकुलपुर चौक तक जाने वाली सड़क पर रविवार को हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. हाइवा चालक घटना के बाद फरार हो गया. वहीं बाइक चालक मृतका का पति आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी को मिलते ही अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के उद्देश्य से कब्जे में लेकर उसे जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से जब्त बीआर 11 जीए-7074 रजिस्ट्रेशन हाइवा वाहन को थाना ले गयी. मृतका की पहचान अररिया जिले के मझलत्ता गांव निवासी सुरेश मेहता की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति सुरेश मेहता ने बताया कि ससुराल सौराहा गांव निवासी प्रमोद मेहता के यहां से रक्षाबंधन में पत्नी उषा देवी अपने भाई को राखी बांध कर दूसरे दिन वापस हो रहे थे. चार बजे शाम में अपने घर की ओर अपाचे बाइक पर सवार होकर दंपती मझलत्ता गांव जा रहे थे. रास्ते में कटहा गांव स्थित बजरंग बली के सामने विपरीत दिशा की ओर से आ रही हाइवा ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मेरी पत्नी उषा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका के तीन बच्चे हैं. उक्त घटना से मृतक परिजनों बीच कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है