कार की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 131ए पर स्थित सतडोभ चौक के समीप रविवार को कार से जोरदार टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Abhishek Bhaskar | August 10, 2025 6:49 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 131ए पर स्थित सतडोभ चौक के समीप रविवार को कार से जोरदार टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक पूर्णिया से कटिहार की ओर जा रहे थे. उनके आगे-आगे एक कार भी चल रही थी. बताया गया कि कार की गति अचानक धीमी हो गयी, जबकि बाइक तेज रफ्तार में थी. इसी कारण बाइक चालक समय पर नियंत्रण नहीं कर सके और कार के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौका पाकर कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है