त्योहारों पर घर आने वाले परदेशी बाबुओं पर मेहरबान है बिहार सरकार

इंटरस्टेट लग्जरी बसों का परिचालन

By AKHILESH CHANDRA | September 13, 2025 5:09 PM

परिवहन निगम शीघ्र शुरू कर रहा है इंटरस्टेट लग्जरी बसों का परिचालन

अब न तो ठेलमठेल की परेशानी रहेगी और न ही रहेगा रिजर्वेशन का संकट

पूर्णिया. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में घर लौटने वाले परदेशी बाबुओं पर बिहार सरकार मेहरबान दिख रही है. पहले ट्रेन की सुविधा बढ़ायी फिर इंटरस्टेट लग्जरी बसों से सेवा भी सुलभ करा दी है. बाहर पढ़ने वाले छात्र और नौकरीपेशा लोगों की मुश्किलें खत्म हो गईं. अब न तो ठेलमठेल की परेशानी रहेगी और न ही रिजर्वेशन का कोई संकट रहेगा. ऐसे लोगों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने दो दर्जन से अधिक लग्जरी बसों के परिचालन का निर्णय लिया है. ये सभी बसें पूर्णिया से अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी. गौरतलब है कि पूर्णिया और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में युवा एवं अन्य पढ़ाईऔर नौकरी के लिए बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में प्रवास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हर साल पर्व त्योहार के समय अपने गांव और घर लौटने में काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. इस परेशानी को महसूस करते हुए बिहार सरकार ने अहम निर्णय लिया और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 28 लग्जरी बसों का परिचालन शुरू कर रहा है. ये बसें पूर्णिया से दिल्ली, अंबाला, गुरुग्राम, रांची,बोकारो, गजियाबाद, कोलकाता, सहित दरभंगा, जोगबनी, अररिया, पटना, सिलीगुड़ी जैसे बड़े शहरों के लिए चलेंगी.

लग्जरी बसों की बुकिंग शुरू

परिवहन निगम इन लग्जरी बसों का परिचालन आगामी 20 सितम्बर से शुरू करेगा. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.इन बसों में एसी व नन एसी आरामदायक चेयर और स्लीपर दोनों की सुविधा है. इससे यात्रियों का सफर आराम से हो सकेगा. पर्व त्योहार से ठीक पहले बसों की सेवा शुरू की जा रही है. इससे यात्री सहज तौर पर पर्व में उधर से आ जाएंगे और पर्व खत्म होने के बाद आराम से लौट भी पाएंगे. परिचालन के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ज्ञात हो कि त्योहारों के समय ट्रेन की टिकट नहीं मिलने पर लोग परेशान हो जाते हैं और निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं. निगम की बस सेवा शुरू होने के बाद यह समस्या दूर होगी और यात्रियों को सुरक्षित व उचित किराए पर यात्रा करने का मौका मिलेगा.

कहते हैं अधिकारी

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में ट्रेन से आने वालों लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों को अपने घर आने में परेशानी होती थी. इस लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इंटरस्टेट बस सेवा शुरू की है. इसके लिए सस्ती और सुविधाजनक नन एसी और एसी डीलक्स बसों की सुविधा दीजा रही है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

परिचय: अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य परिवहन निगम पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है