पूर्णिया के विकास के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध : पल्लवी गुप्ता

मंत्री से मिलकर उपमहापौर ने की पूर्णिया के विकास पर चर्चा

By ARUN KUMAR | May 25, 2025 5:51 PM

मंत्री से मिलकर उपमहापौर ने की पूर्णिया के विकास पर चर्चा पूर्णिया. बिहार सरकार में संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय चौधरी के पूर्णिया प्रवास के दौरान राजकीय अतिथि गृह में नगर निगम उपमहापौर सह प्रदेश भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने मुलाकात कर उन्हें हरित क्रांति का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया.इस औपचारिक मुलाकात के दौरान उपमहापौर ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के कई पहलुओं पर मंत्री जी के साथ चर्चा की. श्रीमती गुप्ता ने नगर को सुसज्जित करने की दिशा में चर्चा करते हुए कहा कि पूर्णिया बिहार का सबसे पुराना जिला होते हुए भी विकास कार्यों में अब तक काफी पिछड़ा हुआ है.मौसमी वातावरण के हिसाब से भी यहां काफी संभावनाएं हैं. बिहार की उप राजधानी बनने के लिए भी यह पूर्णिया काफी उपयुक्त है.इस पूर्णिया को सही दशा और दिशा मिले तो यह महानगर का भी रूप ले सकता है और यहां रोजगार के भी अवसर मिल सकते हैं जिससे यहां से पलायन पर भी रोक लग सकती है. मंत्री श्री चौधरी ने उपमहापौर पल्लवी गुप्ता के सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कहा कि पूर्णिया के विकास के लिए बिहार सरकार भी गंभीर है और यहां की जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर कर पूर्णिया को प्रगति के पथ पर जरूर आगे बढ़ाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है