Bihar Election Express: पूर्णिया की जनता ने नेताओं से पूछा उनका विजन, नेता करते रह गये विकास के दावे
Bihar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को पूर्णिया के सदर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. टीम ने जनता के बीच पहुंचकर उनके मुद्दों को टटोलने का प्रयास किया. इस दौरान नेताओं से भी सीधा सवाल कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.
Bihar Election Express: अखिलेश चंद्रा/सत्येंद्र सिन्हा. पूर्णिया के ग्रीन सिटी पार्क परिसर में आयोजित प्रभात खबर चौपाल में पलायन और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाये गये, तो मखाना बोर्ड को लेकर चल रही साजिश और कॉलेज स्तर की ढुलमुल शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल पूछे गये. कई सवालों के जवाब में सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है. डबल इंजन की सरकार विकास के लिए संकल्पित है. पूर्णिया में इंटरनेशनल स्टेडियम का मुद्दा उठाया गया, तो पलायन की समस्या के स्थायी निदान की जरूरत भी बतायी गयी. शिक्षा की गुणवत्ता और सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों ने लगातार सवालों की बौछार की, तो नेताओं ने इसके निदान के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया.
ये नेता रहे मौजूद
चौपाल के मंच पर भाजपा विधायक विजय खेमका के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता जीतेंद्र यादव के प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि राजेश यादव, माकपा के जिला सचिव राजीव कुमार सिंह, राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ आलोक राज एवं जनसुराज पार्टी के नेता संतोष कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. चौपाल में पक्ष के साथ विपक्ष से भी खूब सवाल किये गये. पूर्णिया की जनता ने नेताओं से उनका विजन पूछा और पूर्णिया के विकास के लिए आगामी योजनाओं को लेकर सवाल भी दागे.
जनता ने नेताओं से किये तीखे सवाल
प्रभात खबर चौपाल में जनता के तीखे सवालों से कई-कई बार नेता भड़के और तीखी नोकझोंक भी जमकर हुई. सत्ता पक्ष को भी सवालों के जरिये घेरने की कोशिश की गयी. चौपाल में खेती-किसानी का मुद्दा छाया रहा, तो सड़क-पुलिया की बात भी उठी. चौपाल में जहां स्थानीय मुद्दों को रखा गया, वहीं राज्य स्तर के सवाल भी उठाये गये. इस चौपाल में म्यूटेशन और जमाबंदी समेत कई मामलों में भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाये गये. साथ ही इस पर नियंत्रण के लिए की जानेवाली कार्रवाई से जुड़े सवाल भी रखे गये. जनता ने पूछा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारे जन प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं.
