Bihar Crime: पूर्णिया में 3 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी महिला ने तीन दिन तक बक्से में रखा शव

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में एक तीन साल के बच्चे की गला काट कर हत्या कर दी गयी. बच्चे का अपराध ये था कि उसने पड़ोसी के बच्चे को धक्का दे दिया था.जिससे उसकी हाथ टूट गयी थी.

By Ashish Jha | April 28, 2024 1:31 PM

Bihar Crime: पूर्णिया. पूर्णिया के बढ़हाड़ा कोठी थाना क्षेत्र के थारी गांव से एक तीन साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को एक बक्से में छुपाकर रखा गया है. बच्चे की हत्या का आरोप पड़ोस की एक महिला पर लगा है. बताया जाता है कि दो बच्चे के बीच में हुए विवाद का बदला 3 साल के बच्चे की महिला ने हत्या कर दी और तीन दिन तक उसके शव को बक्से में बंद रखा. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ननिहाल आया था बच्चा

घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता प्रकाश मंडल ने बताया कि कृष्ण, अपने ननिहाल आया हुआ था. बगल के बच्चे से खेलते वक्त दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद कुष्णा ने दूसरे बच्चे को धक्का दे दिया और वह गिर गया. गिरने से उसका हाथ टूट गया. बच्चे का हाथ टूटने से बौखलाई उसकी मां ने यह कहते हुए अपने घर गई कि तुम्हारा भी वही हर्ष करेंगे, जो तुमने मेरे बच्चे का किया है. फिर उसने कृष्ण की गला काटकर हत्या कर दी, उसके शव को छिपाने के लिए अपने घर में रखे बक्सा में बंद कर रखा. कृष्ण को उसके परिजन तलाशते रहे, तीन दिन बाद उसका शव बरामद हुआ.

शव को दफनाते वक्त ग्रामीणों ने देखा

कृष्ण के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने जब उसकी लगातार खोजबीन की, तो कुछ भी पता नहीं चला. तीन दिन के बाद महिला कृष्ण के शव को बांस-गिट्टी डालकर दफना रही थी, इसी वक्त ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

आरोपित महिला ने स्वीकारा अपराध

इस माामले में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ‘पकड़ी गई महिला कंचन देवी ने स्वीकार किया है कि उसने बच्चे की हत्या दबिया से गला काटकर की गई है. उसके शव को तीन दिन तक अपने घर में रखे बक्से में रखा था, बेटे के हाथ टूटने का बदला वह कृष्ण से ली. पुलिस ने कृष्ण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version