bihar assembly elections news 2025 : मतगणना कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से किया जाना अनिवार्य : डीएम

bihar assembly elections newsजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को कराया दायित्व का बोध

By ARUN KUMAR | November 4, 2025 11:23 PM

bihar assembly elections news 2025 : पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त मंगलवार को प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, पूर्णिया में मतगणना कार्मिकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण व अंतिम चरण है. मतदान संबंधी सभी कार्यों का सुखद परिणाम नियमानुसार की गयी मतगणना पर ही निर्भर करता है. अनियमित, त्रुटिपूर्ण अथवा लापरवाही से की गयी मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकती है. इसलिए मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला तथा अपने-अपने कार्यों को ईसीआइ के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करने की हिदायत दी. इसके पूर्व मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के दौरान किये जाने वाले कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया तथा प्रशिक्षुओं की जिज्ञासा व प्रश्नों का समाधान किया.

प्रत्येक मतगणना हॉल में रहेंगे 14 टेबुल

उन्होंने प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि प्रत्येक मतगणना हॉल में 14 टेबुल रहेंगे, जिस पर इवीएम में डाले गये मतों की गिनती की जायेगी. इसके अलावे आरओ -एआरओ टेबुल पर मतगणना कर्मी रहेंगे. सामान्य प्रेक्षक के साथ दो माइक्रो प्रेक्षक रहेंगे, जो प्रत्येक मतगणना चरण के रैंडमली (यादृच्छिक) दो इवीएम के रिजल्ट की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना टेबुल पर पूर्व से 17 सी का भाग-दो रहेगा, जिसमें उम्मीदवारों नाम उसी क्रम में मुद्रित होते हैं, जो मतपत्र पेपर पर दिखायी देता है. प्रतिनियुक्त कार्मिकों को मतगणना टेबल पर सीयू को बक्से से निकालकर उस पर लगे बाह्य मुहरों यथा-ऐड्रेस टैग तथा स्ट्रिप सील को हटाकर परिणाम खंड का बड़ा वाला ढक्कन खोला जायेगा. छोटे वाले ढक्कन के ऊपर वाले छिद्र पर लगे ग्रीन पेपर सील को दबाकर रिजल्ट बटन दबायेंगे. इसके बाद परिणाम प्रदर्शित होने लगेंगे. प्रदर्शित होने वाले परिणाम को 17सी भाग-दो में अंकित करेंगे तथा पर्यवेक्षक हस्ताक्षर का आरओ/ एआरओ को उपलब्ध करायेंगे.

डाक मतपत्रों की गिनती में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को भी मिला प्रशिक्षण

मौके पर डाक मतपत्रों की गिनती में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने डाक मतपत्रों का लिफाफा 13सी, 13बी तथा मतदाता घोषणा पत्र 13ए पर विस्तारपूर्वक बताया. डाक मतपत्रों के गिनती की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. मौके पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमौर, धमदाहा तथा बनमनखी के सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का अवलोकन किया. प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को आवश्यक निर्देश दिये गये. मतगणना प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी – सह-निदेशक डीआरडीए अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने मतगणना की विभिन्न बारीकियों को समझाया तथा इवीएम का हैंडस ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षुओं को दिया. इस मौके पर कोषांग के अन्य पदाधिकारी डॉ जयशंकर प्रसाद, कौशल कुमार तथा अभय राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है