bihar assembly elections news 2025 : पहले मतदान फिर जलपान, जीविका का यही पैगाम…
bihar assembly elections news कम मतदान प्रतिशत वाले स्थानों पर जीविका दीदियों ने चलाया सघन मतदाता जागरूकता अभियान
bihar assembly elections news 2025 : पूर्णिया. श्रीनगर के सर्वोदय उच्च विद्यालय स्थित कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 78 से जुड़ी सौ से अधिक जीविका दीदियों व मतदाताओं ने विद्यालय प्रांगण से रैली निकालकर खुट्टी धुनौली बाजार तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दरम्यान पहले मतदान फिर जलपान, जीविका का यही पैगाम, शत प्रतिशत हो मतदान जैसे नारों से श्रीनगर का सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंज उठा. विद्यालय प्रांगण में सामूहिक शपथ ग्रहण कर दीदियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को अपना शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. इस अवसर पर पर श्रीनगर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंजूर अहमद, जीविका के जिला इकाई से कौशलेन्द्र प्रसाद, सामुदायिक समन्वयक लाखो कुमारी, कोमल कुमारी, लेखापाल निशा कुमारी तथा प्रिंस कुमार समेत विकास ग्राम संगठन की सचिव सुनीता देवी और सुवेदा खातून उपस्थित थी. बताते चलें कि पूरे जिले में जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन स्थानों को विशेष रूप से चिह्नित कर जीविका दीदियां जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं, जहां गत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्णिया पूर्व के गौरा पंचायत में बूथ संख्या 357 के तहत आंचल ग्राम संगठन, धमदाहा प्रखंड के कुकरौन पूर्व के बूथ संख्या 16 के तहत रोशनी जीविका महिला ग्राम संगठन, के नगर प्रखंड के परोरा पंचायत स्थित बूथ संख्या 274 से जुडी ओम जीविका महिला ग्राम संगठन, बनमनखी के पिपरा पंचायत के तहत बूथ संख्या 38 से जुड़े जागृति महिला ग्राम संगठन से जुडी हजारों दीदियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी लोगों को 11 नवंबर के दिन मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
