29 अगस्त को भवानीपुर में जुटेंगे एनडीए के बड़े नेता, तैयारी शुरू

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 22, 2025 6:59 PM

भवानीपुर. आगामी 29 अगस्त को भवानीपुर नगर पंचायत स्थित बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में एनडीए घटक दलों के बड़े नेताओं का कार्यक्रम होगा. आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में एनडीए घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीससूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने किया. बैठक में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के एनडीए घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, बीएलए वन एवं बीएलए टू मौजूद थे. बैठक में विधानसभा समन्यवयक इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार, विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, बीएलए वन रूपेश कुमार मंडल एवं शेखर कुमार मौजूद थे. बैठक में विधानसभा समन्यवयक इंजीनियर शैलेन्द्र मंडल ने कहा कि आगामी 29 अगस्त को रूपौली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में अभी से लग जाएं. इंजीनियर शैलेन्द्र ने कहा कि आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू, भाजपा, हम, रालोसपा,लोजपा सहित सभी घटक दलों के बड़े नेता एवं मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपलोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गए कार्यो के बारे में जागरूक करें. बैठक में बीकोठी जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार, रुपौली जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, रुपौली भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित एनडीए घटक दलों के दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है