हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में निकाली गयी साइकिल व बाइक रैली

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कला भवन नाट्य विभाग द्वारा पूर्णिया शहर में साइकिल व बाइक रैली का आयोजन किया गया.

By ARUN KUMAR | August 11, 2025 7:32 PM

पूर्णिया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कला भवन नाट्य विभाग द्वारा पूर्णिया शहर में साइकिल व बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली कला भवन से आरएन साह चौक लखन चौक, भट्टा बाजार होते हुए जिला स्कूल रोड से फोर्ड कंपनी गिरजा चौक होते हुए वापस कला भवन पहुंची. पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस रैली में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया. अभियान के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूरे जिले में कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में साइकिल और मोटरसाइकिल रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस मौके पर साइकिल एसोसिएशन पूर्णिया के विजय सिंह,श्री राम सेवा संघ से राणा सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदू सिंह,डॉक्टर के के चौधरी ने हर घर तिरंगा के महत्व को बताया और देश प्रेम की भावना से जुड़कर इस अभियान को तेज करने का आग्रह किया. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भट्टा मध्य विद्यालय (बांग्ला) पूर्णिया के छात्र-छात्राओं द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में लगभग 200 से ऊपर बच्चों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव साह एवं राष्ट्रीय यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष एके बॉस, कार्यक्रम के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, रंगकर्मी, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, शिवजी राम राव आदि मौजूद थे. हर घर तिरंगा अभियान में संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी राम राव, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह, राज रौशन, इत्यादि कलाकार लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है