27 से गणपति पूजा महोत्सव को लेकर भूमि पूजन, 28 अगस्त से महापुराण का वाचन
12 दिवसीय गणपति पूजा महोत्सव को लेकर हाईस्कूल स्टेडियम जलालगढ़ में भूमि पूजन किया गया. विधिवत पूजन के बाद महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड प्रमुख सह मेला संरक्षक निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने देते हुए बताया कि 27 अगस्त से गणपति पूजा होगी.
जलालगढ़. 12 दिवसीय गणपति पूजा महोत्सव को लेकर हाईस्कूल स्टेडियम जलालगढ़ में भूमि पूजन किया गया. विधिवत पूजन के बाद महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड प्रमुख सह मेला संरक्षक निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने देते हुए बताया कि 27 अगस्त से गणपति पूजा होगी. वहीं 28 अगस्त से 5 सितंबर तक शिव भागवत महापुराण का वर्णन होगा. दस दिवसीय शिव भागवत महापुराण का वाचन कथावाचिका श्रीधाम वृंदावन के देवी रश्मि मिश्रा द्वारा किया जायेगा. साथ ही 6 एवं 7 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मेला संरक्षक ने बताया कि भव्य रूप से मेले का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर जलालगढ़ के एकमात्र स्टेडियम एनडी रूंगटा उवि स्टेडियम में इसे लगाया जायेगा. महोत्सव व पूजन को लेकर मेला समिति का गठन किया गया है. इसमें मेला संचालक सह जलालगढ़ प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव, मेला अध्यक्ष पवन कुमार राही उर्फ लड्डू, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, मेला उपाध्यक्ष रंजन सिंह, मेला प्रभारी रंजीत ठाकुर, आलोक मिश्रा, मेला कमेटी राजेश शर्मा, संजू सिंह, जीतू कुमार, विमल कुमार, संदीप विश्वास, मणिकांत, मुन्ना पासवान, पंकज चौधरी, सिंटू ठाकुर, सोनू राय, विक्की सिंह, आलोक विश्वास, आदि युवाओं की कमेटी बनायी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
