गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव के मंच पर भोजपुरी कलाकारों का धमाल
महागणपति महोत्सव
पूर्णिया. महागणपति महोत्सव के मौके पर बीती रात गुलाबबाग में मशहूर गायक कलाकार डिम्पल सिंह और विनय तिवारी ने भोजपुरी गीतों का धमाल मचाया. की इस महफिल में भक्ति गीतों के साथ सिनेमाई संगीत भी हॉवी रहे. गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ. कुछ भक्ति गीतों के बाद सिंगर डिम्पल सिंह ने जब अपनी सुरीली आवाज में गीत सुनाए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा. डिम्पल सिंह की खनकती आवाज के साथ कानों तक पहुंचे श्रोता झूमने लगे. फिर तो संगीत का एक माहौल बन गया जिसमें विनय तिवारी ने अपने गीतों के जरिये श्रोताओं को कार्यक्रम से बांध लिया. दोनों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरी. ज्यों-ज्यों रात ढलती रही त्यों-त्यों सुरों की यह महफिल परवान चढत़ी गई. इस दौरान भक्ति संगीत के प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. सैकड़ों स्त्री व पुरुष सीट नहीं मिलने के बावजूद खड़े होकर भक्ति संगीत का आनंद ले रहे थे.
गुलाबबाग मेला का इतिहास काफी पुराना : पप्पू यादव
पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि गुलाबबाग और यहां के मेला का इतिहास काफी पुराना है. उन्होंने कहा कि यहीं मंडी भी है जिसे वे एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाना चाहते हैं. उन्होंने गणपति महोत्सव को संस्कृति से जोड़ा और कहा कि कथा शिल्पी रेणु जी की तीसरी कसम की याद दिला रहा है. सांसद श्री यादव बीते शनिवार की देर शाम गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर समिति के तमाम सदस्य और पदाधिकारियों के साथ गुलाबबाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
