बीइओ को समारोहपूर्वक दी विदाई
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हराकोठी के प्रांगण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रबोध यादव का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.समारोह में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर सेवानिवृत बीईओ को पुष्पगुच्छ सहित अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किए. ज्ञात हो कि बीइओ रामप्रबोध यादव का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 से 31अगस्त 2025 तक रहा. इनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों में व्यापक सुधार देखने को मिला. सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्रखंड के लेखापाल ललन मंडल, कर्मी शालू कुमारी, डॉक्टर आनंद मोहन सिंह आदि के जिम्मे रही. विदाई के दौरान सभी भावुक दिखे. कार्यक्रम में बीआरपी प्रारंभिक शिक्षा संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज जायसवाल, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
