पंचायत उपचुनाव के निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिलायी शपथ

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | July 24, 2025 6:27 PM

भवानीपुर. प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के निर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं पंचों को प्रखंड कार्यालय वेश्म में आयोजित समारोह में शपथ दिलायी गयी . गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने चार निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. उपचुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बसंत चिंतामणि उस्कावरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 वार्ड सदस्य के रूप में शशिकांत, ग्राम पंचायत श्रीपुर मिलिक वार्ड संख्या 2 के ग्राम कचहरी के पंच रोजीदा खातुन, ग्राम पंचायत सोनदीप मिलिक पंचायत की ग्राम कचहरी सदस्य बुधिया देवी, ग्राम पंचायत सोनमा के वार्ड संख्या 11 के ग्राम कचहरी सदस्य चम्पा देवी को शपथ दिलायी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि यह अवसर उनके लिए जनता की सेवा और पंचायत विकास के लिए समर्पित होने का है. आपकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होना चाहिए .मैं उम्मीद जताता हूं कि आप लोग प्राथमिकता के अनुसार क्षेत्र का विकास एवं न्याय प्रदान करेंगे. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रतिनिधि ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. मौके पर प्रधान लिपिक नीरज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है