लापरवाही के कारण खाड़ी पुल अधूरा : डॉ शहनवाज

एआईएमआईएम

By Abhishek Bhaskar | July 24, 2025 6:20 PM

बैसा . एआईएमआईएम के प्रखंड युवा महासचिव डॉ शहनवाज आलम ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते अमौर विधानसभा का बहुचर्चित खाड़ी पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि अमौर विधायक अख्तरूल ईमान की पहल पर फिर से खाड़ी पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. पिछले कई वर्षों से खाड़ी पुल का निर्माण कार्य रूका हुआ था जिसके कारण अमौर विधानसभा के लोगों में एक तरह मायूसी छा गई थी. परंतु विधायक अख्तरूल ईमान ने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाया है. उसी का नतीजा है कि फिर से खाड़ी पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ. परंतु विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक खाड़ी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है