सत्यम क्रिकेट कप के लीग मैच में बनमनखी ने सहरसा को पांच विकेट से हराया
प्रखंड के बालूटोला गांव में आयोजित सत्यम क्रिकेट कप के तहत खेले गए लीग मुकाबले में बनमनखी और सहरसा के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
बीकोठी. प्रखंड के बालूटोला गांव में आयोजित सत्यम क्रिकेट कप के तहत खेले गए लीग मुकाबले में बनमनखी और सहरसा के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में बनमनखी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की. टॉस सहरसा टीम के कप्तान रितेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में सहरसा ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. टीम की ओर से धीरेंद्र ने 49 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं कप्तान रितेश ने 59 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. बनमनखी की ओर से गेंदबाज़ी में सौरभ ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए. राजू सिंह ने 2 जबकि राहत अली और अमरजीत ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनमनखी की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 17.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की जीत के नायक रहे प्रेम सिंह, जिन्होंने मात्र 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बनाये. उनकी पारी में 8 छक्के और 1 चौका शामिल थे. उनके अलावा पंकज ने 40 और अमरजीत ने 24 रन का योगदान दिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रेम सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार संयुक्त रूप से आशीष सिंह और प्रभाष सिंह ने दिया. वहीं क्रिकेट प्रेमियों ने उनके खेल से प्रभावित होकर उन्हें 6 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया. मैच में निर्णायक की भूमिका आदित्य सिंह व संजय मेहता ने निभायी. कमेंट्री नीरज सिंह और राजन आनंद ने किया. आयोजन समिति में निहाल सिंह, अतुल सिंह, गोलू सिंह, सुदर्शन सिंह, त्रिशांत सिंह, बबलू सिंह, अंब्रेंद्र सिंह, सुमित सिंह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे. अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मोहन 11 पूर्णिया और वैभव 11 परोरा के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
