गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व, भजन- कीर्तन व लंगर की व्यवस्था

भजन- कीर्तन व लंगर की व्यवस्था

By SATYENDRA SINHA | April 13, 2025 6:39 PM

पूर्णिया. जिले के मुख्य गुरुद्वारा में 326 वां खालसा जन्मदिवस बैसाखी का पर्व धूम धाम से मनाया गया. रविवार को प्रातः से ही अखंड पाठ की शुरुआत की गयी. इसकी समाप्ति के बाद शब्द, कीर्तन भजन के साथ साथ प्रवचन और अरदास का कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा. इसमें मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरजीत सिंह ने अहम् भूमिका निभायी. बैशाखी पर्व को लेकर ख़ास तौर पर पटियाला से पधारे भाई सुरजीत सिंह रागी जत्थे द्वारा शब्द भजन कीर्तन आदि की प्रस्तुति दी गयी. दोपहर बाद लंगर के साथ गुरुपर्व का समापन किया गया. बैशाखी के मौके पर रविवार को आयोजित इस भव्य लंगर में तकरीबन 2 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद का आनंद लिया. श्री गुरु नानक सत्संग सभा पूर्णिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी ने बताया कि 11 अप्रेल से 13 अप्रेल तक 326 वां खालसा जन्मदिवस बैशाखी गुरु पर्व का गुरुद्वारा में तीन दिवसीय आयोजन किया गया. इसके तहत 11 अप्रैल को दिन के साढ़े दस बजे से अखंड पाठ आरम्भ किया गया. इसके दूसरे दिन शनिवार को अहले सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी और नगर भ्रमण किया गया. इसके बाद निशान साहब की सेवा की गयी. वहीं भजन कीर्तन के बाद लंगर का वितरण किया गया. इसके पश्चात शाम में भी दीवान साहब की सेवा में भजन कीर्तन और रात्रि में लंगर की व्यवस्था रही. आखिरी दिन रविवार को आयोजन का समापन किया गया. वहीं आयोजन में प्रधान सरदार हरविंदर सिंह, महिला प्रधान बीणा सूद, कोषाध्यक्ष मनीष सोढ़ी सहित कमिटी के सभी सदस्यों की भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है