खपड़ा में कहीं सड़क जर्जर तो कहीं पुल का अभाव
बैसा
बैसा. खपड़ा पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं की आबादी करीब 15 हजार से अधिक है. पंचायत के अंतर्गत बासोल, खपड़ा,सिंघाड़ी, पटुगांव, धर्मबाड़ी आदि प्रमुख गांव हैं.ग्रामीण मो नासिर आलम का कहना है कि 5 वर्षों में विकास का काम हुआ है लेकिन अभी भी कई समस्याएं बरकरार है. ग्रामीण विशाल कुमार का कहना है कि इस पंचायत को प्रखंड मुख्यालय बैसा से जोड़ने वाली सड़क सिंघाड़ी गांव से खपड़ा गांव तक आज भी जर्जर है. जगह-जगह पक्की सड़क में गड्ढे हो गये हैं जिससे इस रास्ते पर आवागमन में काफी कठिनाई होती है. ग्रामीण मो अहमद का कहना है कि यहां से अनुमंडल मुख्यालय बायसी जानेवाली सड़क काफी जर्जर है. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा गांव में नहीं मिल पाती है. उपस्वास्थ्य केंद्र को संसाधनों से लैस करने की जरूरत है. खपड़ा पंचायत के बासोल गांव के लोग एक अदद पुल के लिए तरस रहे हैं. पुल नहीं बनने के कारण बासोल गांव के लोग काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
