मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By ARUN KUMAR | October 21, 2025 6:41 PM

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वीप कोषांग के संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्णिया जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन पूर्णिया डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अगुवाई में पिछले चुनाव के दौरान जिस मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उस मतदान केंद्र के मतदाताओं को बीसीएम, एएनएम,आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मध्य विद्यालय परोरा बूथ संख्या 327, जहां पर पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 60 % से कम रहा है, उस बूथ के सभी मतदाताओं को डीसीएम एएनएम आशा फैसिलिटेटर शिक्षक एवं स्कूली बच्चे से आपस में समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हों और एक भी मत नहीं छूटे. ग्राम ढोकवा धमदाहा के मतदान केंद्र संख्या 186, 187 तथा 188 पर आशा व आशा फैसिलिटेटर द्वारा गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और मतदाताओं को 11 नवंबर 2025 को अपने बूथ पर जाकर पहले मतदान, फिर जलपान को लेकर प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है