दो शिक्षकों के लिए हुआ सम्मान समारोह

हरदा

By Abhishek Bhaskar | July 30, 2025 6:12 PM

हरदा . केनगर प्रखंड अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय सतकोदरिया में विशिष्ट शिक्षक अरविंद कुमार भारती व सहायक शिक्षक शक्ति रंजन के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक दुखरंजन मेहता की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. स्कूल प्रधान ने कहा कि विशिष्ट शिक्षक अरविंद कुमार भारती का प्रधान शिक्षक के रूप में प्रोन्नत एवं दूसरे सहायक शिक्षक शक्ति रंजन के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सरपंच सह सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि विशिष्ट शिक्षक अरविंद कुमार भारती काफी अनुशासन प्रिय ,छात्र छात्राओं के प्रति काफी समर्पण रहा. पूर्व सरपंच कृष्णदेव प्रसाद सिंह , सोनी देवी,प्रेम प्रकाश कुशवाहा,संजय पोद्दार,मो इस्राइल,सुधीर सिंह ने भी शिक्षक अरविंद कुमार भारती,शक्ति रंजन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उनके शिक्षण कार्यकाल की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है