LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

गोली मारकर की गयी थी ऑटो चालक की हत्या

बीते नौ मई को सोनदीप पावर ग्रिड के सामने ऑटो मालिक सह चालक संजीत सहनी का शव बरामद किया गया था

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 5:47 PM

भवानीपुर. बीते नौ मई को सोनदीप पावर ग्रिड के सामने ऑटो मालिक सह चालक संजीत सहनी का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि ऑटो चालक की हत्या गोली मारकर की गयी है. मृतक ऑटो चालक की आंख के नजदीक सिर में गोली मारी गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक संजीत सहनी के सिर में गोली फंसा हुआ था. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के सिर से फंसी हुई गोली निकाली गयी. मृतक ऑटो चालक सह ऑटो मालिक संजीत सहनी मधेपुरा जिला के चौसा थाना के भवनपुरा बासा निवासी देवन सहनी उर्फ देव शरण सहनी का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन किसी व्यक्ति के द्वारा भवानीपुर ले जाने के लिए उसका ऑटो रिजर्व किया गया था. इसके बाद 9 मई की सुबह खून से लथपथ संजीत सहनी का शव सोनदीप पावर ग्रिड के सामने से बरामद किया गया था. मृतक संजीत सहनी के गायब ऑटो और मोबाइल का पता नहीं चल पाया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version