आंगनबाड़ी में उपस्थिति बिल्कुल कम, ड्रेस कोड का अभाव

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | June 20, 2025 7:50 PM

धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र के राजघाट गरेल पंचायत के आगनबाड़ी केंद्र 284 का निरीक्षण धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार को किया .इसमें बहुत कमियां पायी गयी. बच्चे का नामांकन है 40 लेकिन उपस्थित 9 मिले .किसी भी बच्चे को ड्रेस नही था.इसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार की ओर से 284 केंद्र की सेविका बिंदु कुमारी, सहायिका सोनी कुमारी से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नही दिया गया. अब कारवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है