नाटक में हास्य का समावेश कर सामाजिक विडंबनाओं पर किया कुठाराघात

मध्य विद्यालय मंझेली हाट

By SATYENDRA SINHA | September 10, 2025 6:40 PM

पूर्णिया. मध्य विद्यालय मंझेली हाट के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर को राजकीय पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा भरत नाट्य कला केंद्र और रंग मिथ, पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल कलाकारों ने हास्य नाटक ओका बोका तीन चौराका का मंचन किया. सामाजिक विडंबनाओं पर तीखा व्यंग्य कसते इस हास्य नाटक ने दर्शकों को हंसाने के साथ साथ एक गंभीर संदेश भी दिया कि शिक्षा का मानव जीवन में कितना महत्व है. मिथुन कुमार गुप्ता द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन रजनीश आर्या ने किया था. वहीं मंच का संचालन कर रहे थे वरिष्ठ रंगकर्मी, एनएसडी स्नातक एवं भिखारी ठाकुर सम्मान और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश राय. प्रमुख पात्रों में रजनीश आर्य, इमरान, आर्यन कुमार, जामी, अन्नू कुमारी, आदित्य कुमार, दीपक कुमार, रानू कुमारी, पंकज कुमार, विशाल कुमार, ताहिरा आदि कलाकारों ने जीवंत अभिनय और सहज संवाद अदायगी से पात्रों को जीवंत कर दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. सरोज ठाकुर और संजीत कुमार ने संगीत संयोजन में अहम भूमिका निभाई. इनके अतिरिक्त वरिष्ठ रंगकर्मी राम भजन, शशिकांत, सुमन कुमार, परमानंद प्रसून समेत कई सहयोगियों ने आयोजन की सफलता में काफी प्रशंसनीय योगदान दिया. इस मौके पर भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ नाट्य कर्मी उमेश आदित्य ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा कलाकारों के पंजीकरण एवं कलाकार पेंशन योजना से सभी कलाकारों को जुड़ने की अपील भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है