भगवान राम के चरित्र को करें आत्मसात : सांसद

पप्पू यादव रामनवमी शोभा यात्रा में हुए शामिल

By ARUN KUMAR | April 6, 2025 7:04 PM

पप्पू यादव ने रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हो दिया समरसता का संदेश पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को गुलाबबाग मार्केटिंग गेट के पास आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा में शिरकत की. इसके बाद वे बनमनखी में निकाली गयी रामनवमी यात्रा में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने सभी के कल्याण की कामना की. वहां उन्होंने स्थानीय विधायक को गले लगाते हुए कहा कि नफरत मेरी फितरत नहीं, मोहब्बत मेरा सलीका है. उन्होंने कहा कि त्योहार खुशियों मानने और आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए होता है. सांसद पप्पू यादव ने उक्त अवसर पर कहा, “भगवान राम का चरित्र हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वे नफरत नहीं, बल्कि समाज में समरसता और सद्भाव के प्रतीक हैं.””वसुधैव कुटुम्बकम”” और ””सर्वधर्म समभाव”” की भावना को अपनाकर ही हम वास्तविक रामराज्य की स्थापना कर सकते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, कि सनातन धर्म सभी का सम्मान करना सिखाता है. हिंसा और नफरत राक्षसी प्रवृत्ति है, जो समाज में तनाव पैदा करती है. ऐसे लोग न तो राम के हो सकते हैं और न ही सनातन संस्कृति के. शिव का त्याग, कृष्ण का कर्म और राम की मर्यादा ही सनातन का सार है, जिसमें मानव कल्याण और विश्व बंधुत्व की भावना निहित है. सांसद यादव ने रामनवमी के अवसर पर जनता को बधाई देते हुए कहा, “यह त्योहार हमें एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है। आइए, हम सभी भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक बेहतर समाज का निर्माण करें. इसके अलावा, पप्पू यादव सरसी थाना क्षेत्र के बालूटोल में आयोजित चैती दुर्गा पूजा समारोह में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने दुर्गा मां के आशीर्वाद की कामना करते हुए क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, डबलू यादव, समिउललाह, अरुण यादव, पवन यादव, पप्पू यादव मुखिया, निशी यादव बनमनखी चेयरमैन नरेश यादव, आलोक अकेला, शालीग्राम रिषिदेव, हरिष चौधरी, गोपाल सिंह, निशू सिंह, नटवर झा, राकेश यादव, ललटू यादव, अलि खान, कोशल यादव, मो जहांगीर, राम यादव, डब्लू खान,, करण यादव, विशाल, नितेश गुप्ता, अरसद सुशीला भारती, ई मुन्ना यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है