एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा का पूर्णिया में हुआ भव्य स्वागत

मेंस हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा सोमवार को बिहार के सभी जिलों से गुजरते हुए पूर्णिया पहुंची.

By ARUN KUMAR | August 25, 2025 6:52 PM

पटना से आये 20 सदस्यों के दल ने डीएम को सौंपी ट्रॉफी

पूर्णिया. मेंस हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा सोमवार को बिहार के सभी जिलों से गुजरते हुए पूर्णिया पहुंची. यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और इसका उद्देश्य हॉकी के प्रति लोगों में, खासकर युवाओं में, उत्साह और रुचि पैदा करना है. यह गौरव यात्रा बिहार के अलावा चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, असम और झारखंड राज्यों से भी होकर गुजरेगी. इस अवसर पर पटना से आये 20 सदस्यों के दल ने खेल भवन सह व्यायामशाला, पूर्णिया में जिलाधिकारी अंशुल कुमार को ट्रॉफी सौंपी. बिहार खेल प्राधिकरण की टीम ने जिलाधिकारी को टूर्नामेंट का शुभंकर चांद भी भेंट किया. चांद, जो एक बाघ का प्रतीक है, साहस, स्फूर्ति और कौशल को दर्शाता है. उसकी पोशाक भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को एक विनम्र श्रद्धांजलि है.इस दौरान, विभिन्न स्कूलों के छात्र मौजूद थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनकर खेलों के प्रति अपनी जागरूकता बढ़ाई. जिलाधिकारी ने छात्रों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न खेल योजनाओं के बारे में बताया और हॉकी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि ट्रॉफी गौरव यात्रा आज पूर्णिया से कटिहार जिले के लिए रवाना हो रही है, जिससे पूर्णिया के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित हुए हैं. इस तरह के आयोजनों से खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने में मदद मिलती है.

राजगीर में 29 अगस्त से होगा हीरो एशिया कप का आयोजन

यह पहली बार है जब पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण बिहार में आयोजित हो रहा है. इसका आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर 2025 तक राजगीर खेल परिसर के अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट में भारत सहित चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट का विजेता सीधे हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा. अब तक दक्षिण कोरिया ने सर्वाधिक पांच बार यह खिताब जीता है, जबकि भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार यह चैंपियनशिप जीती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है