सुपौली दियारा गांव में भव्य कलशयात्रा के साथ अष्टजाम शुरू

सुपौली दियारा गांव

By Abhishek Bhaskar | April 5, 2025 5:39 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर. रामनवमी के एक दिन पूर्व हर-हर महादेव के नारा लगाते हुए सैकड़ो नर नारी सुपौली पंचायत के सुपौली दियारा गांव से भव्य कलशयात्रा निकली गई . सुपौली स्थान से मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जल लिया गया .जल भरकर क्षेत्र का भ्रमण किया. कलश यात्रा में श्रद्धालु भगवा ध्वज थामे हुए थे . कलश यात्रा परिभ्रमण के बाद सभी श्रद्धालु अष्टयाम स्थल पर कलश रखा .48 घंटा के अष्टयाम के बाद कलश का विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पोखर में विसर्जन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है