अशोक बने बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 8, 2025 6:30 PM

पूर्णिया. जदयू के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बिहार सरकार द्वारा अशोक कुमार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होने कहा कि जिले के भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव निवासी श्री कुमार को सरकार की ओर से बड़ी जवाबदेही दी गयी है. इससे पहले पार्टी में उनकी सक्रिय भागीदार रही है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि अशोक कुमार के आयोग के अध्यक्ष बनाये जाने से बाल कल्याण के लिए चलायी जा रही योजना शतप्रतिशत लागू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है